दिनांक : 13, 14 एवं 15 अगस्त 2022, छापर सान्निध्य : परमपूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी आयोजक : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभापंजीकरण पत्र (तेरापंथी महासभा)ध्यातव्य बिन्दु1. प्रतिनिधि सम्मेलन में किसी भी तेरापंथी सभा के केवल पदाधिकारी और उपसभा के संयोजक/ सहसंयोजक ही संभागी बन सकते हैं। 2. प्रतिनिधियों का पंजीयन एवं आवास शुल्क- 1000 रु. प्रति प्रतिनिधि (25 जुलाई 2022 तक) ए.सी. डोरमेट्री 1500 रु. प्रति प्रतिनिधि (25 जुलाई 2022 के बाद) ए.सी. डोरमेट्री 2000 रु. प्रति प्रतिनिधि (25 जुलाई 2022 तक) ए.सी. रुम (Triple Sharing) 2500 रु. प्रति प्रतिनिधि (25 जुलाई 2022 के बाद) ए.सी. रुम (Triple Sharing) 2500 रु. प्रति प्रतिनिधि (महासभा कार्यसमिति सदस्यों के लिए) ए.सी. रुम (Triple Sharing) 500 रु. प्रति प्रतिनिधि (बिना आवास केवल पंजीयन) 3. ऑनलाइन पंजीयन होने के पश्चात अधिवेशन में किसी कारणवश प्रतिनिधि नहीं पहुंच सके तो पंजीयन शुल्क वापस नहीं होगा। 4. आवास व्यवस्था "पहले आओ - पहले पाओ' के आधार पर आवंटित की जायेगी। 5. सम्मेलन का शुभारम्भ 13 अगस्त को प्रात: 08:15 बजे तथा समापन 15 अगस्त को मध्याह्न 12:00 बजे हो सकेगा। 6. समागत प्रतिनिधियों के लिए त्रिदिवसीय आवास की व्यवस्था की जा सकेगी। उससे अधिक दिनों की व्यवस्था के लिए चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, छापर से संपर्क करना उपयुक्त रहेगा। 7. 12 अगस्त 2022 के मुख्य प्रवचन कार्यक्रम के पश्चात रजिस्ट्रेशन, आवास आवंटन आदि का शुभारंभ हो सकेगा। 8. 15 अगस्त 2022 को मध्याह्न अथवा सायंकाल छापर से प्रस्थान करने वाले प्रतिनिधि मुख्य प्रवचन कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व अपने कक्ष/हॉल को खाली कर लें। रजिस्ट्रेशन स्थल अथवा उसके आसपास क्लॉक रूम की व्यवस्था रहेगी, जहां वे अपना सामान व्यवस्थित और सुरक्षित रूप में रख सकेंगे। 9. मुख्य प्रवचन कार्यक्रम एवं शनिवार को सायं सात से आठ बजे के बीच सामायिक करने हेतु सामायिक किट साथ में अवश्य लाएं।