कोलकाता स्थित महासभा भवन में स्थापित भिक्षु ग्रंथागार में विभिन्न धर्म एवं दर्शन से संबंधित लगभग 10,000 से अधिक पुस्तकों का संग्रह है। अनेक प्राचीन एवं दुर्लभ हस्तलिखित ग्रंथ भी भिक्षु ग्रंथागार में संग्रहित हैं, जिनका संरक्षण इस ग्रंथागार में किया जाता है। यह ग्रंथागार शोध, अध्ययन, ऐतिहासिक, अन्वेषण आदि अनेक दृष्टियों से अपना विशेष महत्व रखता है। भिक्षु ग्रंथागार के अंतर्गत तत्त्वज्ञान, प्राकृत भाषा आदि से संबंधित विभिन्न कक्षाओं का संचालन भी किया जाता है।