अनेकानेक तेरापंथी परिवार विदेशों में प्रवासित हैं। उन परिवारों का तेरापंथ समाज से सम्पर्क निरन्तर बना रहे, उनकी सार-संभाल भी व्यवस्थित रूप में होती रहे और उनकी सेवाओं का लाभ समाज को सदा प्राप्त होता रहे, इस उद्देश्य से महासभा द्वारा ‘तेरापंथ एन.आर.आई. विभाग’ का गठन कर अप्रवासी तेरापंथी लोगों का डेटाबेस बनाया गया है। इस डेटाबेस का उपयोग प्रकोष्ठ की उद्देश्य पूर्ति में किया जा रहा है। इस विभाग के अंतर्गत प्रतिवर्ष पूज्यप्रवर के सान्निध्य में तेरापंथी अप्रवासी भारतीय लोगों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाता है।