तेरापंथ भवन निर्माण परियोजना

notfound

तेरापंथ धर्मसंघ एवं सर्व समाज की दूरगामी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए महासभा द्वारा निर्धारित अर्हता प्राप्त उन क्षेत्रों में तेरापंथ भवन निर्माण का लक्ष्य रखा गया, जहां अभी तक पर्याप्त तेरापंथी परिवारों की संख्या के पश्चात् भी तेरापंथ भवन नहीं है। इस योजना के अंतर्गत अर्हता प्राप्त क्षेत्रों में तेरापंथ भवन निर्माण हेतु महासभा की प्रेरणा से समाज के उदारमना महानुभावों द्वारा सहयोग राशि महासभा द्वारा प्रदान की जाती है। संघीय एवं सामाजिक दोनों दृष्टियों से यह काफी उपयोगी उपक्रम है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 21 क्षेत्रों में तेरापंथ भवनों का निर्माण हो चुका है तथा 8 क्षेत्रों में निर्माण कार्य जारी है।