समाज भूषण अलंकरण

notfound

तेरापंथ समाज का सर्वोच्च अलंकरण-सम्मान है ‘समाज भूषण’ । यह सम्मान महासभा द्वारा पूज्यप्रवर की दृष्टि के अनुरूप संघ एवं समाज की धार्मिक-सामाजिक-सांस्कृतिक श्रीवृद्धि में विशिष्ट योगदान देने वाले विरल विशेषताओं और क्षमताओं के धनी व्यक्तित्व को प्रदान किया जाता है। महासभा के 100 से अधिक वर्षों के इतिहास में अब तक तेरापंथ समाज के 21 विशिष्ट श्रावकों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

अलंकृत महानुभावों की सूची

नामशहर
छोगमल चौपड़ागंगाशहर
जसवंतमल सेठियाचेन्नई
भगवती प्रसाद रणछोड़ पटेल (भगवतीभाई)अहमदाबाद
प्रभुदयाल डाबड़ीवालकोलकाता
मोहनलाल कठोतियादिल्ली
श्रीचंद रामपुरियासुजानगढ़
जेठाभाई झवेरीमुम्बई
खेमचंद सेठियागंगाशहर
शिवचंदराय डाबड़ीवालकोलकाता
चंदनमल बैदजयपुर
सुरेशदादा जैनजलगांव
मिश्रीमल सुराणाराणावास
मोतीलाल रांकाकोयम्बतूर
देवेंद्र कुमार कर्णावटराजसमंद
हुलासचंद गोलछारतनगढ़
भंवरलाल दुगड़सरदारशहर
मांगीलाल सेठियासुजानगढ़
श्रीचंद गधैयासरदारशहर
सुगनचंद आंचलियागंगाशहर
स्व. बिशनदयाल गोयलकोलकाता
स्व. मोहन भाई जैनउदयपुर
कन्हैयालालजी छाजेड़दिल्ली
जेसराज सेखानीबीदासर-सूरत