बेटी तेरापंथ की

activity

नॉन तेरापंथी परिवार में विवाहित तेरापंथी परिवार की बेटियों को तेरापंथ धर्मसंघ से जोड़े रखने के उद्देश्य से महासभा द्वारा 'बेटी तेरापंथ की' आयाम संचालित है। स्नेह, संस्कार और समन्वय - इस त्रिआयामी ध्येय के साथ गतिमान इस आयाम के साथ अब तक 4000 से अधिक बेटियां जुड़ चुकी हैं। इस आयाम के माध्यम से उन्हें तेरापंथ धर्मसंघ के संवादों, सूचनाओं से अवगत रखने के साथ-साथ उनकी समय-समय पर सार संभाल भी की जा रही है। उन बेटियों के लिए प्रतिवर्ष परम पूज्य आचार्यप्रवर के पावन सान्निध्य में एक सम्मेलन रखा जाता है, जिसमें वे अपने जीवनसाथी के साथ संभागी बन सकती हैं। अब तक समायोजित दो सफल सम्मेलनों में 1000 से अधिक बेटियां व सैंकड़ों दामाद संभागी बने हैं।