तेरापंथ नेटवर्क ऍप

तेरापंथ नेटवर्क एक बहु उपयोगी और अत्यंत लाभदायी मोबाइल एप है। प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध इस एप से जैन तेरापंथ कार्ड धारक कई प्रकार के फायदे प्राप्त कर सकते हैं। एप के मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं-

Offers & Discounts : इसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय प्रतिष्ठानों द्वारा दिए जा रहे ऑफर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और ऑफर देकर अपना व्यवसाय भी बढ़ाया जा सकता है।
Business Enquiries : इसमें बायर और सेलर दोनों द्वारा ही अपनी रिक्यायरमेंट्स की विस्तृत जानकारी फोटोज सहित अपलोड की जा सकती है। किसी इन्क्वायरी पर कमेंट और रेफर भी किया जा सकता है।
Business Directory : इसमें तेरापंथ समाज के 28000 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं प्रोफेशनल्स की जानकारी उपलब्ध है। अपेक्षानुसार उनसे व्यावसायिक व्यवहार किया जा सकता है।
Online Shop : इस फीचर के अंतर्गत अपने व्यावसायिक प्रोडक्ट डिस्प्ले किए जा सकते हैं। सदस्य अपना मनपसंद प्रोडक्ट ब्लक में खरीद सकते हैं।
Business Group Chat : इस फीचर के माध्यम से अपने व्यवसाय से संबंधित ग्रुप चैट की जा सकती है। अपना व अपने सधार्मिक सदस्यों का व्यवसाय बढ़ाने में यह फीचर मददगार साबित हो सकता है।
Members Directory : इसके माध्यम से दो लाख तेरापंथी व्यक्तियों से उनके नाम, मोबाइल नंबर, पिनकोड, सिटी, नेटिव प्लेस आदि विविध फिल्ड्स का उपयोग कर अपेक्षानुसार संपर्क किया जा सकता है।
Jobs : जॉब्स देने के इच्छुक प्रतिष्ठान अपनी जरूरत इस फीचर में भरकर भेज सकते हैं और जॉब करने के इच्छुक व्यक्ति अपना रिज्यूमे यहां पोस्ट कर सकते हैं।
Matrimony : युवाओं के लिए अपनी मैचिंग के अनुसार तेरापंथ समाज में ही जीवनसाथी चुनने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
Minority Certificate : इस फीचर के माध्यम से जैन तेरापंथ कार्ड धारक महासभा द्वारा जारी किए जा रहे माइनॉरिटी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Birthday & Anniversary : इसके माध्यम से अपने संपर्क वाले जैन तेरापंथ कार्ड धारकों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ के रिमाइंडर प्राप्त किए जा सकते हैं।
Uthawana : किसी तेरापंथी व्यक्ति के देहावसान, उठावना, स्मृतिसभा आदि की सूचना इस फीचर के माध्यम से प्रेषित और प्राप्त की जा सकती है और साथ ही श्रद्धांजलि भी दी जा सकती है।