शिविर कार्यालय

notfound

परम पूज्य आचार्यप्रवर की सेवा में निरंतर शिविर कार्यालय का संचालन महासभा की महत्त्वपूर्ण और प्रमुख गतिविधियों में से एक है। यह कार्यालय आचार्यप्रवर और चतुर्विध धर्मसंघ के बीच संवाद सेतु के रूप में कार्य करता है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहन के माध्यम से यह कार्यालय पूज्यप्रवर की यात्रा के दौरान भी अपनी सेवा उपलब्ध करवाता है।